5 Mind-Blowing AI Movies and Series on Netflix : ओटीटी पर देखें ये रोंगटे खड़े कर देने वाली एआई मूवीज और वेब सीरीज, उड़ जाएगी रातों की नींद

By admin

Published on:

5 Mind-Blowing AI Movies and Series on Netflix : ओटीटी पर देखें ये रोंगटे खड़े कर देने वाली एआई मूवीज और वेब सीरीज, उड़ जाएगी रातों की नींद

5 Mind-Blowing AI Movies and Series on Netflix : आपका हमारे नए आर्टिकल मै स्वागत है ,जैसा की हम जानते है ,आज के समय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई तरह की वेब सीरीज और फिल्में उपलब्ध हैं। जिसमे से कुछ एक्शन या थ्रिलर से भरपूर होती हैं, तो यहां, हमने कुछ टॉप रेटिंग वाली दिमाग हिला देने वाली एआई फिल्मों और वेब सीरीज की एक सूची तैयार की है ,और अगर आपको साइंस फिक्शन से जुड़ी कहानियाँ बहुत पसंद आती हैं, तो हमारे इस आर्टिकल के द्वारा दी गयी कुछ बेहतरीन फिल्में और सीरीज को आप जरूर देखे ,हमे उम्मीद है यह एआई फिल्मे और वेब सीरीज आपको बहुत पसंद आने वाली हैं।

तो चलिए अब जानते है 5 Mind-Blowing AI Movies and Web Series on Netflix…

5 Mind-Blowing AI Movies and Web Series on Netflix…

NameTypeIMDb RatingStarsDirector
MindhunterSeries8.6/10Jonathan GroffHolt, McCallany Anna, TorvJoe Penhall
Black MirrorSeries7.1/10Wunmi Mosaku ,Monica Dolan,Daniel LapaineCharlie Brooker
PassengersMovie7.0/10Jennifer Lawrence,Chris Pratt,Michael SheenMorten Tyldum
I Am MotherMovie6.7/10Luke Hawker,Rose Byrne,Maddie LentonGrant Sputore
Ex MachinaMovie7.7/10Alicia Vikander,Domhnall Gleeson,Oscar IsaacAlex Garland
Mind-Blowing AI Movies and Series on Netflix

Mind Hunter

माइंड हंटर एक अमेरिकी मनोवैज्ञानिक अपराध थ्रिलर और ड्रामा टेलीविजन सीरीज है, जो जो पेनहॉल द्वारा निर्देशित करी गई है, और यह सीरीज एक सच्ची घटना पर आधारित है ,और आप जान कर हैरान हो जाओगे की यह सीरीज उस व्यक्ति की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसने सीरियल किलर की प्रोफाइलिंग के विज्ञान की शुरुआत की है,इसमें दो एफ़बीआई के एजेंट हत्या करने की मनोदशा को गहराई से समझने की कोशिश करते हुए नज़र आएंगे ,इसके कुल दो सीजन है ,जहा सीजन 1 मै आपको दस एपिसोड देखने को मिलेंगे वही सीजन 2 मै कुल नव एपिसोड है , और पूरी कहानी के लिए माइंड हंटर सीरीज को आप नेटफ्लिक्स मै देख सकते हो |

Mind-Blowing AI Movies and Series on Netflix

Black Mirror

Black Mirror नेटफ्लिक्स मै लोगो द्वारा पसंद किया जाने वाला सबसे लोगप्रिय वेब सीरीज है ,आपको इस हैरत अंगेज़ ऐंथोलॉजी सीरीज़ में, पेचीदा कहानियां ऐसे मोड़ लेती हुई नज़र आएँगी , कि मानवता के अंधेरे पक्ष और महान आविष्कारों के साथ-साथ कई और चीज़ों से पर्दा उठ जाएगा , इस सीरीज को 2012 में इंटरनेशनल एमी अवार्ड बेस्ट टेलीविजन मूवी का अवार्ड मिला है। इसके टोटल 6 सीजन है ,जिसमे कुल मिलाकर 27 एपिसोड है ,जो अभी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

Mind-Blowing AI Movies and Series on Netflix

Passengers

अगर आप साइंस-फिक्शन फिल्मों देखने के शौकीन हैं तो यह हॉलीवुड फिल्म ‘पैसेंजर्स’ आप के लिए बेहतरीन साबित होने वाली है। फिल्म में जेनिफर लॉरेंस, क्रिस प्रैट, माइकल शीन, लॉरेंस फिशबॉर्न और एंडी गार्सिया जैसे दिग्गज कलाकार हैं जिन्होंने अपनी कला से फिल्म ‘पैसेंजर्स’ पर चार चाँद लगा दिए है ।आपको बता दे फिल्म की कहानी दो ऐसे लोगों के बारे में है जो अंतरिक्ष यान के जरिए किसी दूसरे ग्रह पर जा रहे होते हैं जिसका सफर तकरीबन 120 साल का है।फिल्म ‘पैसेंजर्स’ ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है ,जहा पर जाके आप इसे देख सकते है|

Mind-Blowing AI Movies and Series on Netflix

I Am Mother

I Am Mother एक थ्रिलर फिल्म है जो साइंस फिक्शन पर आधारित है।मैं व्यक्तिगत रूप से सोचता हूं कि यह एक बेहतरीन फिल्म है, शानदार वेशभूषा है, अच्छी कहानी है जो आपको अपनी ओर खींचती है,इसमें रोबोट मां की भूमिका निभाती है और एक अर्टिफिशलय कॉन्सिवेद फ़ीटस को बड़ा करती है,उसे एक बेहतर इंसान बनाती है,इसने मां-बेटी के रिश्ते को भी बहुत अच्छी तरीके से दर्शाया गया है ,और एआई के साथ हमारे प्यार-नफरत के रिश्ते को भी दिखाया गया है। यह फिल्म इस पर ध्यान केंद्रित करती है कि मां का असली एजेंडा क्या है,वाकई जितना सुनने मै यह कहानी मजेदार लग रही है ,उससे कही ज्यादा देखने मै दिलचस्ब है ,इस फिल्म को भी आप नेटफ्लिक्स मै जाके देख सकते है |

Mind-Blowing AI Movies and Series on Netflix

Ex Machina

एक्स मशीना 2014 की एक साइंस फिक्शन थ्रिलर फिल्म है जो अलेक्स गारलैंड के निर्देशन मै बानी है , यह कहानी है कालेब स्मिथ (डोमनॉल ग्लीसन) की जो एक बहुत बड़ी कंपनी (ब्लू बुक ) मै प्रोग्रामर है ,और आप जान कर हैरान हो जाओगे 15 मिलियन डॉलर की बजट मै बानी यह फिल्म ने दुनिया भर में 36.8 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की है ,राटन तोमाटोएस ने भी एक्स मशीना फिल्म को 92% की रेटिंग दी है ,जो यह दर्शाती है की यह फिल्म वाकई बहुत बेहतरीन है ,और फिल्म ने करीब 7 अवार्ड्स भी अपने नाम किये है ,जिसमे ब्रिटिश इंडिपेंडेंट फिल्म अवार्ड्स फॉर आउटस्टैंडिंग अचीवमेन्ट इन क्राफ्ट भी शामिल है ,और अभी इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी + हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स मै देख सकते हो |

Mind-Blowing AI Movies and Series on Netflix

Final Words

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी , इसके अलावा हमारे द्वारा बताए गए माइंड ब्लोइंग एआई मूवीज और वेब सीरीज आपको पसंद आएंगे ,और सभी दिए गए मूवीज और वेब सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं | तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताय,यह दिल दहला देने वाले एआई मूवीज और वेब सीरीज के बारे में |

FAQs

नेटफ्लिक्स पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित फिल्म कौन सी है?

एक्स मशीना (Ex Machina)

नेटफ्लिक्स पर टॉप सीरीज कौन सी है?

ब्लैक मिरर एंड माइंड हंटर नोटफ्लिक्स पर टॉप सीरीज में से एक है|

https://indianewsprime.com/

admin

Leave a Comment