Meet ’12th Fail’ Actress Medha Shankar :नई नेशनल क्रश बनीं Medha Shankar, Looks में रश्मिका मंदाना और Tripti Dimri को भी पीछे छोड़ा|

By admin

Updated on:

Meet '12th Fail' Actress Medha Shankar

Meet ’12th Fail’ Actress Medha Shankar :

Medha Shankar और Vikrant Massey की फिल्म 12th Fail हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म (Disney+ Hotstar) में तहलका मचाए हुए है | यह फिल्म फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.|तृप्ति डिमरी के बाद फैंस ने मेधा शंकर (Medha Shankar) को नेशनल क्रश का टैग दे दिया है.| मेधा के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स लगातार बढ़ रहे हैं। खूबसूरती के मामले में भी एक्ट्रेस किसी से कम नहीं है।

Bio

Real NameMedha Shankar
Age26 Years
NationalityIndian
Home TownNoida, India
Educational QualificationBachelor of Commerce(University of Delhi )
ProfessionActress, Model, and Singer
ReligionHinduism
Zodiac SignLeo
Marital StatusUnmarried
Debut(i)Web Series: Beecham House (2019)
(ii)Film: Shaadisthan (2021)

मेधा शंकर की पर्सनल लाइफ

अगर हम एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह काफी साधारण से घर से आती हैं। उनके परिवार उन्हें पढ़ना लिखाना चाहते थे। लेकिन उनकी रुचि पढ़ाई के ज्यादा एक्टिंग में थी। ऐसे में उन्होंने इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए अपने पिता से 2 साल का समय मांगा। इस फिल्म ने एक्ट्रेस की पूरी लाइफ बदलकर रख दी हैं। 12th फेल फिल्म को IMDB पर सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है।

इन फिल्मों में भी दिखाई दे चुकी हैं Medha

मेधा शंकर की 12 फेल फिल्म फैंस को बहुत पसंद आ रही है, उनकी एक्टिंग और लुक दोनों के लिए।इससे पहले वो फिल्म शादीस्थान में भी कम कर चुकी है जो 2021 में रिलीज हुई थी हलाका इस फिल्म से उन्हें उतना प्यार नहीं मिला जितना लाइमलाइट उन्हें 12 फेल फिल्म से मिला है|इसके अलावा टीवी सीरीज ‘दिल बेकरार’ में भी मेधा ने अपनी कमाल की एक्टिंग की छाप छोड़ी है।

फिल्म का बजट और कलाकार

फिल्म ‘12th फेल’ जो 27 अक्टूबर 2023 को रिलीज हुई, उसका निर्देशक विधू विनोद चोपड़ा ने किया है। इसमें कलाकार जैसे विक्रांत मैसी, मेधा शंकर, संजय बिश्नोई, और हरीश खन्ना अहम भूमिका में हैं। फिल्म को पॉजीटिव रिव्यू मिले हैं |और दर्शक भी इस मूवी की बहुत प्रशंसा कर रहे हैं| sacnilk के अनुसार यह विश्वभर में 66.58 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है।और आप यह जानकर हैरान हो जाओगे कि sacnilk के अनुसार इस पिक्चर का बजट सिर्फ 20 करोड रुपए था |

फिल्म है सच्ची घटना पर आधारित

यह फिल्म डॉ.मनोज कुमार शर्मा (आईपीएस) और श्रद्धा जोशी (आईआरएस) की सच्ची घटना पर आधारित है|इसमें इनकी रियल लाइफ स्ट्रगल, लव और सक्सेस स्टोरी दिखाई गई है. फिल्म में आईपीएस मनोज कुमार शर्मा का किरदार एक्टर विक्रांत मैसी निभा रहे हैं (विक्रांत मैसी) और श्रद्धा जोशी का किरदार अभिनेत्री (मेधा शंकर) निभा रही हैं|

FAQs

क्या 12वीं फेल वास्तविक कहानी पर आधारित है?

विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित, विक्रांत-स्टारर 12वीं फेल यूपीएससी उम्मीदवारों के इर्द-गिर्द घूमती है और वास्तविक जीवन के अनुभवों पर आधारित है। यह फिल्म उन लाखों छात्रों के संघर्ष को दर्शाती है, जो यूपीएससी प्रवेश परीक्षा का प्रयास करते हैं।

12वीं फेल किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है?

इसे पिछले हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था।

आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की रैंक क्या है?

अब वह मुंबई पुलिस में अतिरिक्त आयुक्त के रूप में काम करते हैं।

http://indianewsprime.com/

admin

Leave a Comment