Redmi Note 12 5G Hidden Features : रेडमी नोट 12 5g के छुपे हुए फीचर्स ,जाने पूरी जानकारी!

By admin

Updated on:

Redmi Note 12 5G Hidden Features : रेडमी नोट 12 5g के छुपे हुए फीचर्स ,जाने पूरी जानकारी!

Redmi Note 12 5G Hidden Features : आपका हमारे आर्टिकल मै स्वागत है ,आज हम रेडमी नोट सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी नोट 12 जो की एक 5G स्मार्टफोन है उसके बारे मै बात करने वाले है,आज मै आपको इस फोन के 7 अमेजिंग हिडन फीचर्स बताने वाला हूं जिनकी मदद से आप इस फोन को और भी बेहतर तरीके से इस्तिमाल कर पाएंगे तो बने रहिये इस आर्टिकल मै और इसे पूरा पढ़िए रेडमी नोट 12 5G स्मार्टफोन के वो बेहतरीन फीचर्स जानने के लिए |

और अगर आप भी रेडमी नोट 12 5G स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हो ,या फिर इस फ़ोन के हिडन फीचर्स जानने मै इंटरेस्टेड है ,तो हमे भी जरूर बताए नीचे कमेंट्स में की आपको कौन से फीचर्स सबसे अच्छे लगे |

1) New control center ( न्यू कंट्रोल सेंटर)

तो सबसे पहले हम बात करने वाले है ,इसके न्यू कंट्रोल सेंटर के बारे मै , बता दे इसमें आपको नया कंट्रोल सेंटर दिया गया है, जिसमें अब आपको वॉल्यूम के लिए भी स्लाइडर मिल जाता है,जहा पे आप स्क्रीन की मदत से ही वॉल्यूम को घटा या बड़ा सकते है ,जो की यूजर काफी पसंद कर रहा है ,क्योकि जैसा हम बाकी फ़ोन मै देखते की हमे वॉल्यूम काम या ज्यादा करने के लिए साइड बटन को प्रेस करना पढता है ,तो इसमें वो सब परेशानी नहीं होगी किसी भी यूजर को, वाकई यह एक बेहतरीन फीचर है |

2) Video toolbox (वीडियो टूलबॉक्स )

आपको बता दे रेडमी नोट 12 5G स्मार्टफोन फोन का एक बहुत ही अमेजिंग हिडन फीचर है ,वीडियो टूलबॉक्स जिसके लिए आपको सेटिंग्स में स्पेशल फीचर्स के अंदर जाना पढता है ,जहा पर आपको ये फीचर देखने को मिलता है, इसको बस आपको इनेबल कर देना है,और इसी के साथ आपको सिलेक्ट भी करना होता है की कौन-कौन सी ऐप्स में आप वीडियो देखते हैं ,मान लीजिये आप यूट्यूब सेलेक्ट करके यूट्यूब को ओपन करते हैं,उसके बाद आपको यूट्यूब के अंदर एक तरीके का साइड बार देखने को मिलेगा ,जिसमे आपको एक जो बहुत अच्छा ऑप्शन देखने को मिलेगा जो है ,प्ले वीडियो साउंड विद स्क्रीन ऑफ मतलब की यह यूट्यूब प्रीमियम जैसा एक फीचर है,जिसको आप फ्री मै यूज़ कर सकते हो , जहा पर आपको अगर स्क्रीन को बंद करके सिर्फ ऑडियो प्ले करना है वो आप इस चीज से कर पाएंगे|

3) Multiple audio sources (मल्टीप्ल ऑडियो सोर्सेज )

तो रेडमी नोट 12 5G स्मार्टफोन फोन का तीसरा हिडन फीचर है ,मल्टीप्ल ऑडियो सोर्सेज ,इस फोन में अगर आप चाहे तो विंडोज की तरह एक टाइम पे मल्टीप्ल साउंड भी प्ले कर सकते हैं,जैसा की हम ज्यादातर फोन मै देखते है ,की अगर कोई एक सॉन्ग प्ले हो रहा है ,और उसके बाद दूसरा कोई सॉन्ग आप प्ले करते हैं,तो बैकग्राउंड साउंड ऑटोमेटिक बंद हो जाता है ,लेकिन अगर आप सेटिंग्स में साउंड एंड वाइब्रेशन के अंदर साउंड असिस्टेंट के अंदर मल्टीपल ऑडियो सोर्सेस को इनेबल कर देंगे तो ये चीज नहीं होगा ,इसके बाद आप अगर दो साउंड या तीन साउंड प्ले कर रहे हैं,तो सब अलग-अलग प्ले होंगे ,उसी के साथ अगर आप चाहे तो सबकी वॉल्यूम को भी आप अलग से कंट्रोल कर पाएंगे अगर आप एडजस्ट मीडिया साउंड इन मल्टीप्ल अप्प्स के ऑप्शन को इनेबल कर लेंगे तो |

4) Multiple face unlocks(मल्टीप्ल फेस उनलोकस )

इस फोन में चौथा और बहुत ही यूजफुल हिडन फीचर है , मल्टीप्ल फेस उनलोकस , इस फोन में आप मल्टीपल फेस अनलॉक जैसे फीचर्स यूज़ कर सकते हैं, अगर एक से ज्यादा लोग फोन को यूज़ करते हैं तो यह काफी यूजफुल ऑप्शन होने वाला है, आप के लिए इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको सेटिंग के अंदर पासवर्ड एंड सिक्योरिटी के अंदर फेस अनलॉक को क्लिक करना है,जहा पर आप ऐड फेस डाटा को ओपन करके एक और फेस ऐड कर सकते हो और इस फीचर का पूरा फायदा उठा सकते हो |

5) Privacy Protection (प्राइवेसी प्रोटेक्शन )

इस फोन में पांचवा हिडन फीचर है,प्राइवेसी प्रोटेक्शन जिसके लिए आपको पासवर्ड एंड सिक्योरिटी सेटिंग्स के अंदर जाना होता है ,जहा पर आपको प्राइवेसी प्रोटेक्शन का ऑप्शन देखने को मिल जाता है ,अगर आप किसी भी फाइल्स, मैसेज, फोटोज को प्रोटेक्ट रखना चाहते हैं,तो आप इन चीज़ो को हाईड करने के लिए पासवर्ड प्रोटेक्ट का इस्तेमाल कर सकते है |

6) Memory Extension (मेमोरी एक्सटेंशन )

रेडमी नोट 12 5G स्मार्टफोन का छठा हिडन फीचर है मेमोरी एक्सटेंशन , फोन मै आपको मेमोरी एक्सटेंशन या वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी मिल जाता है,जिसको आप बंद भी कर सकते हो और चाहो तो तीन जीबी तक रैम को एक्सपेंड भी कर सकते हो,यह उन लोगो के लिए बहुत कमाल का फीचर साबित होने वाला है ,जो अपने स्मार्टफोन की कम स्टोरेज से परेशान रहते है |

7) UW for vedios & 48MP mode (अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा)

रेडमी नोट 12 5G स्मार्टफोन का सातवा हिडन फीचर है अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा आपको बता दे इस फोन में आपको अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है , जिसको आप फोटोस और वीडियो दोनों मोड्स में यूज़ कर सकते हैं,उसी के साथ इस फ़ोन मै आपको प्राइमरी कैमरा 48 मेगा पिक्सेल का दिया गया है ,उसके लिए मोर के अंदर एक डेडीकेटेड 48 मेगापिक्सल हाई रेजोल्यूशन का मोड दिया गया है|

हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको रेडमी नोट 12 5G स्मार्टफोन के हिडन फीचर्स के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, तो इस आर्टिकल को Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताय, और ऐसेही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिय indianewsprime.com से जुड़े रहे |

admin

Leave a Comment