Who is Nikesh Arora?कभी गार्ड की नौकरी करने वाला ये भारतीय मूल का शख्स कैसे बन गया इतनी बड़ी कंपनी का CEO?

By admin

Updated on:

Who is Nikesh Arora

Who is Nikesh Arora?

जिसने  कभी बर्गर बेचे, और  सिक् योरिटी गार्ड की नौकरी  की यह व्यक्ति आज दुनिया में इतिहास रच दिया है. । साल 2024 में पालो ऑल्टो नेटवर्क्स इंक के CEO निकेश अरोड़ा बने पहले बिलेनियर। निकेश अरोड़ा ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के एयर फोर्स स्कूल से की। उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री के साथ आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) वाराणसी से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। अपनी स्नातक स्तर की पढ़ाई के बाद, वह बोस्टन विश्वविद्यालय में अध्ययन करने के लिए अमेरिका चले गए। उन्होंने नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी से एमबीए भी किया है। निकेश अरोड़ा वर्तमान में साइबर सुरक्षा कंपनी पालो ऑल्टो नेटवर्क्स के सीईओ हैं, जिसका मार्केट कैप 91 बिलियन डॉलर से अधिक है।ब्लूमबर्ग अयोलेअर्स स्टॉक्स डॉलर के अनुसार, अरोरा की कुल संपत्ति अब 1.5 बिलियन डॉलर है|

Bio

NameNikesh Arora
BornGhaziabad, Uttar Pradesh, India
Age55 years
CitizenshipUnited States
Education QualificationIIT (BHU) Varanasi (BTech)
Boston College
Northeastern University (MBA)
OccupationCEO and chairman of Palo Alto Networks
SpouseAyesha Thapar(m.2014)
Linkedinhttps://www.linkedin.com/in/nikesh-arora-02894670/

2012 में बने गूगल के सबसे महंगे कर्मचारी

2012 में निकेश गूगल के सबसे महंगे कर्मचारी बनने के बाद चर्चा में आए।जब उन्हें कंपनी ने 51 मिलियन डॉलर के पैकेज पर नौकरी पर रखा।जो किसी भी दूसरे एग्जीक्यूटिव की तुलना में ज्यादा था|अपने सैलरी पैकेज को लेकर निकेश अक्सर चर्चाओं में रहे हैं. आज वो साल के सबसे पहले अरबपति बन चुके हैं|हालाकि जुलाई 2014 में उन्होंने Google में वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मुख्य व्यवसाय अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया था|

सॉफ्टबैंक में इतने साल तक किया काम

निकेश का सॉफ्टबैंक का कार्यकाल भी खूब चर्चित रहा था. वह 2014 में सॉफ्टबैंक से जुड़े थे और उन्हें सॉफ्टबैंक ने पहले साल में ही 135 मिलियन डॉलर का पैकेज दिया था|सॉफ्टबैंक में सबसे प्रतिष्ठित पदों में से एक हासिल करने के बाद, निकेश अरोड़ा ने इस्तीफा देने का फैसला किया। वह जून 2018 में पालो ऑल्टो नेटवर्क में शामिल हुए और वर्तमान में कंपनी के सीईओ और अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। पालो ऑल्टो एक सांता क्लारा आधारित कंपनी है जिसकी स्थापना 2005 में हुई थी।

पढ़ाई के साथ करते थे नौकरी

निकेश अरोड़ा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया की वो पढाई के साथ जॉब भी करते थे अपने खर्चे निकलने के लिए उन जॉब मे शामिल है बर्गर सेल्स डिपार्टमेंट मे काम करना इसके अलावा निकेश ने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी भी की है |

http://indianewsprime.com/

admin

Leave a Comment