Shark Tank India judges invest Rs 2 crore in Dil Foods: दिल फूड्स’ ने चार शार्क के साथ की 2 करोड़ रुपये की डील …

By admin

Updated on:

Shark Tank India judges invest Rs 2 crore in Dil Foods: दिल फूड्स' ने चार शार्क के साथ की 2 करोड़ रुपये की डील …

Shark Tank India judges invest Rs 2 crore in Dil Foods : अगर आप रियलिटी शो शार्क टैंक देखने के बहुत ज्यादा शौक़ीन है| तो आपको पता ही होगा कि बेंगलुरु स्थित वर्चुअल रेस्तरां संचालक ‘दिल फूड्स’ ने एंटरप्रेन्योर रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ सीजन तीन मै अपनी पिच से चार शार्क के साथ एक ज्वाइंट डील की है।जहा पर चार शार्क ने एक साथ 2 करोड़ रुपये की डील फाइनल करी | तो आइए जानते है इस आर्टिकल मै इसके बारे मै विस्तार से |

दिल फूड्स कंपनी की स्तापना अर्पिता अदिति द्वारा की गयी है ,वह रांची, झारखंड की रहने वाली हैं , अगर हम दिल फूड्स फाउंडर की एजुकेशन की बात करे तो ,अर्पिता अदिति के पास मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बायोटेक्नोलॉजी में 2010 – 2014 तक इंजीनियर की डिग्री है।इसके अलावा उन्होंने हिमालय ड्रग्स और रिलायंस कैपिटल और स्विगी जैसी बड़ी कंपनी मै काम भी किया है |

न्यू शार्क राधिका ने अर्पिता अदिति को क्या कहा ?

आप एक बहुत अच्छी व्यवसायी महिला हैं,शार्क राधिका कहती है बातचीत के दौरान हर 5 मिनट में अपने मेरा दिल अविश्वसनीय रूप से जीता है। इसके अलावा राधिका ने यह भी कहा आपकी फाइनेंस मै बहुत अच्छी पकड़ है ,और यह कहना बिलकुल गलत नहीं होगा की शार्क राधिका बहुत इम्प्रेस हुई है दिल फूड्स फाउंडर की पिच से |

दिल फूड्स कंपनी की स्तापना ?

दिल फूड्स को अर्पिता अदिति ने अप्रैल 2022 में, एक अम्ब्रेला ब्रांड के रूप में लॉन्च किया था ,इसके अलावा दिल फूड्स एक बैंगलोर आधारित वर्चुअल रेस्तरां संचालक है, जो भारत की विभिन्न संस्कृतियों से प्रेरित है और ताज़ा खाद्य ब्रांड बना रहा है।और तो और पिछले 1.5 वर्षों से, दिल फूड्स 65+ रेस्तरां से साथ जुड़ा हुआ है और 111 आउटलेट संचालित कर चूका है। चौका देने वाली बात यह है उन्होंने अपने पार्टनर्स के लिए 6+ करोड़ का रेवेनुए जनरैट करके दिया है | और दिल फूड्स कंपनी अपनी ब्रांड, रेसिपी और सप्लाई चैन का मालिक खुद है।

दिल फूड्स को अर्पिता अदिति ने  अप्रैल 2022 में, एक अम्ब्रेला ब्रांड के रूप में लॉन्च किया था ,इसके अलावा दिल फूड्स एक बैंगलोर आधारित वर्चुअल रेस्तरां संचालक है, जो भारत की विभिन्न संस्कृतियों से प्रेरित है और ताज़ा खाद्य ब्रांड बना रहा है।और तो और पिछले 1.5 वर्षों से, दिल फूड्स 65+ रेस्तरां से साथ जुड़ा हुआ है और 111 आउटलेट संचालित कर चूका  है। चौका देने वाली बात यह है उन्होंने अपने पार्टनर्स के लिए 6+ करोड़ का रेवेनुए जनरैट करके दिया है | और  दिल फूड्स कंपनी अपनी  ब्रांड, रेसिपी और सप्लाई चैन  का मालिक खुद है।

अगले 5 वर्षों के लिए दिल फूड्स का विज़न

अर्पिता अदिति ने कहा वे आने वाले 5 वर्षों में दिल फूड्स को 7500 करोड़ रुपये की कंपनी बनाना चाहती हैं बिना पैसे बर्न किये हुए ,और वो चाहती थी की सभी शार्क दिल फूड्स के इस विज़न के साथ जुड़े और इसको आगे बढ़ाने मै उनकी मदत करे ,अर्पिता ने यह भी कहा शार्क ही है जो उन्हें मिलियंस ऑफ़ रेस्टुरेंट ओनर से जोड़ सकते है |

अगले 5 वर्षों के लिए दिल फूड्स का विज़न

अमन गुप्ता ने क्यों नहीं ली दिल फूड्स मै हिस्सेदारी ?

अमन ने कहा कि आपसे आलरेडी बहुत सारे शार्क जुड़ने को त्यार है , अमन ने एक डाइलोगे मारते हुए यह भी कहा “too many cooks spoil the broth” जिसपर दिल फूड्स फाउंडर अर्पिता ने बताया कि “एक बड़ी कंपनी के लिए बड़ी आर्मी लगती है।” लेकिन शार्क अमन फिर भी कहते हैं कि वह उसे अपना समय देना चाहते है जिन्हे उनके समय की ज्यादा जरुरत है |

शार्क का दिल फूड्स कंपनी मै निवेश ?

हम आपको बता दे दिल फूड्स मै एडलवाइस म्यूचुअल फंड से सीईओ राधिका गुप्ता, शुगर कॉस्मेटिक्स से सीईओ विनीता सिंह, लेंसकार्ट से सीईओ पीयूष बंसल और ओयो रूम्स से सीईओ रितेश अग्रवाल। उद्योग के इन दिग्गजों ने मिलकर 2.67 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के लिए 2 करोड़ रुपये दिल फूड्स मै निवेश किये है।

FAQs

दिल फूड्स के संस्थापक कौन हैं?

दिल फूड्स की स्थापना अर्पिता अदिति और नितेश जयसवाल ने की थी

कौन कौन से शार्क ने दिल फूड्स में निवेश किया है?

एडलवाइस म्यूचुअल फंड से सीईओ राधिका गुप्ता, शुगर कॉस्मेटिक्स से सीईओ विनीता सिंह, लेंसकार्ट से सीईओ पीयूष बंसल और ओयो रूम्स से सीईओ रितेश अग्रवाल। उद्योग के इन दिग्गजों ने मिलकर 2.67 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के लिए 2 करोड़ रुपये दिल फूड्स मै निवेश किये है ।

https://indianewsprime.com/

admin

Leave a Comment